
बीकानेर : एमजीएसयू में पांच वर्षीय बी.ए. विधि प्रथम वर्ष की रिक्त सीटों पर प्रवेश का अंतिम मौका





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। महाराजा गंगासिंह विवि के पांच वर्षीय बी.ए.एल.एल.बी. प्रथम वर्ष की रिक्त सीटों पर द्वितीय चरण की प्रवेश प्रक्रिया प्रारंा की गई है। विधि प्रभारी प्रो. अनिल कुमार छंगाणी ने बताया कि निर्धारित आरक्षण के प्रावधानुसार रिक्त सीटों पर प्रवेश हेतु अभ्यर्थी 28 अक्टूबर तक हार्ड प्रति में विवि में प्रवेश आवेदन जमा करा सकते है। प्रवेश फार्म एवं विवरण विवि की वेबसाइट से प्राप्त किया जा सकता है।
त्रिवर्षीय विधि स्नातक द्वितीय वर्ष, पांच वर्षीय विधि बी.ए.एल.एल.बी द्वितीय सेमेस्टर तथा एल.एल.एम पार्ट द्वितीय में प्रोविजनल प्रवेश से वंचित अभ्यर्थियों को 31 अक्टूबर तक प्रवेश लेने का अवसन प्रदान किया गया है। ऐसे अभ्यर्थी विवि वेबसाइट पर उपलब्ध फार्म को भरकर शुल्क ऑनलाईन जमा करवाकर प्रवेश हेतु आवेदन कर सकते है।


