[t4b-ticker]

बीकानेर / पति के बाहर जाने पर पडौस में रहने वाले पांच जने जबरन घर में घुसे, मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , श्रीडूंगरगढ़ । पति के बाहर जाने पर पडौस में रहने वाले पांच जने जबरन घर में घुसे व सास बहू से मारपीट करते हुए लज्जा भंग की। आदर्श कॉलोनी, बिग्गा बास में रहने वाली पूजा पत्नी कुलदीप चौधरी ने मामला दर्ज करवाते हुए अपने पड़ोस में रहने वाले अक्षय भार्गव, अक्षय का बेटे विशाल, उसका भाई पवन व साला भुनेश सहित उसकी पत्नी सनू भार्गव के खिलाफ आरोप लगाया है। पार्थिया ने पुलिस को बताया कि उसके पति शुक्रवार को सरदारशहर गए थे व मैं तथा मेरी बहू घर पर थे भी आरोपी जबरन घर में घुसे व लज्जा भंग की। आरोपियों ने गाली गलौच करते हुए मारपीट की। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच हैड कांस्टेबल भगवानाराम को सौंप दी। बता देवें इसी मामले में आरोपी अक्षय भार्गव ने कुलदीप चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है।

Join Whatsapp