
बीकानेर : यहां लगेंगी पांच सौ स्ट्रीट लाइटें, मंत्री के प्रयासों से हुई स्वीकृत




बीकानेर : यहां लगेंगी पांच सौ स्ट्रीट लाइटें, मंत्री के प्रयासों से हुई स्वीकृत
बीकानेर। खाद्य एवं नागरिक आपूर्ति मंत्री सुमित गोदारा के प्रयासों से नापासर कस्बे के लिए पांच सौ स्ट्रीट लाइटें स्वीकृत की गई हैं। श्री गोदारा ने बताया स्ट्रीट लाइटें लगाने का यह कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है तथा आगामी पंद्रह दिनों में पूर्ण कर लिया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रथम चरण में कस्बे के मुख्य मार्गों और सडक़ों पर लाइटें लगाई जा रही हैं। इसके बाद दूसरे चरण में मोहल्लों और गलियों में लाइटें लगाने का कार्य किया जाएगा। कार्य पूर्ण होने के पश्चात नगर के प्रत्येक क्षेत्र में उजाला होगा। उन्होंने बताया कि शहरी क्षेत्र में आधारभूत सुविधाओं के विकास के लिए संकल्पबद्ध तरीके से कार्य किए जा रहे हैं। साफ-सफाई तथा सीवरेज व्यवस्था के सुदृढ़ीकरण के साथ सार्वजनिक प्रकाश व्यवस्था को दुरुस्त करना उनकी प्राथमिकता है।



