बीकानेर : ससुर की हत्या कर शव फेंकने वाला दामाद सहित पांच गिरफ्तार

बीकानेर : ससुर की हत्या कर शव फेंकने वाला दामाद सहित पांच गिरफ्तार

– पांचू पुलिस की कार्यवाही
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। दामाद ने अपने परिजनों व साथियों के साथ मिलकर ससुर का अपहरण करने के बाद पीट-पीट कर हत्या कर शव को फेंकने के मामले में पुलिस ने पांच आरोपितों को गिफ्तार किया है। साथ ही पुलिस ने वारदात में प्रयुक्त बोलेरों कैम्पर व बोलेरों पिकअप भी जब्त की है। अनुसंधान उप अधीक्षक पुलिस वृत नोखा मेहम्मद खान के सुपरविजन में थानाधिकारी वेदपाल शिवराण मय पांचाराम एचसी, गौरव कानि., अन्नाराम कानि. की टीम गठन किया गया जिस पर मुल्जिमानों की तलाश क मुल्जिमान सहीराम, कोजुराम पुत्रगण दीपाराम, श्यामलाल पुत्र किशनाराम निवासी बरसिंहस, राकेश चौधरी पुत्र मदनलाल निवासी चौधरी कॉलोनी व दमाराम पुत्र भैराराम जाट निवासी नाथूसर को गिरफ्तार किया है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |