
बीकानेर : पहले रेप किया फिर दी जान से मारने की धमकी, आरोपी राउंडअप






– खाजूवाला थाना क्षेत्र का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। खाजूवाला में एक बार फिर शर्मनाक घटना आई है। जहां पड़ोसी ने नाबालिग लड़की को नशीला पदार्थ पिलाकर उसके साथ दुष्कर्म किया। इस संबंध में खाजूवाला थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया गया। पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए आरोपी को राउंडअप कर लिया और पीडि़ता का मेडिकल मुआयना करवाया। मामले की जांच खाजूवाला एसएचओ विक्रम चौहान कर रहे है।
मिली जानकारी के अनुसार थाना क्षेत्र में 16 वर्षीय लड़की के साथ मांगीलाल नामक युवक ने उसके साथ दुष्कर्म किया। साथ ही आरोप यह भी लगाया कि उक्त आरोपी ने पीडि़ता का वीडियो बनाकर वायरल करने की धमकी भी दी। इस मामले को लेकर पुलिस नेमांगीलाल नामक युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।


