बीकानेर/ पहले दोस्त अब हो गए दुश्मन : रात को भिड़ गए दो पक्षों के लोग, चली तलवारें, कई घायल

बीकानेर/ पहले दोस्त अब हो गए दुश्मन : रात को भिड़ गए दो पक्षों के लोग, चली तलवारें, कई घायल

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जमीन विवाद को लेकर श्रीकोलायत के सांखला फांटे पर पहले पति का अपहरण करके उसके साथ मारपीट की गई और बाद में पत्नी को भी बेरहमी से पीटा गया। दोनों इस समय पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती है। श्रीकोलायत पुलिस ने इस आशय का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस के अनुसार सांखला फाटक पर सत्यनारायण और मुन्ने खान ने एक दुकान शुरू की थी। अब इस दुकान को लेकर दोनों के बीच विवाद है। दोनों दुकान को खुद का बता रहे हैं। सत्यनारायण इस दुकान को चला रहा है। मुन्ने खान उसे बार बार खाली करने की धमकी दे रहा है। दोनों के बीच विवाद बढ़ता गया। पिछले दिनों इस संबंध में श्रीकोलायत थाने में मामला भी दर्ज हुआ लेकिन कोई ठोस कार्रवाई नहीं हो सकी। मंगलवार की रात दोनों पक्ष फिर आपस में भिड़ गए। सत्यनारायण ने पुलिस को लिखित में शिकायत दी है कि मुन्ने खान व उसके साथियों ने मंगलवार की रात उस पर हमला किया और अपहरण करके ले गया। बाद में उस पर तलवार से हमला किया गया। घटना की जानकारी मिलने पर उसकी पत्नी विमला भी पहुंच गई थी, उस पर भी हमला किया गया। दोनों को घायल अवस्था में पीबीएम अस्पताल के ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। दोनों की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थानाधिकारी अजय कुमार ने ट्रोमा सेंटर पहुंचकर सत्यनारायण व उसकी पत्नी का बयान लिया। जिसके बाद मामला दर्ज किया गया। अब तक किसी की गिरफ्तारी नहीं हो सकती है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |