बीकानेर : पहले पांच लाख की मांगी फिरौती फिर हॉस्पीटल के पास की फायरिंग!

बीकानेर : पहले पांच लाख की मांगी फिरौती फिर हॉस्पीटल के पास की फायरिंग!

– नोखा थाने का मामला
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नोखा स्थित मुकाम में पांच लाख की फिरौती नहीं देने से नाराज कुछ लोगों ने एक व्यक्ति की गाड़ी पर फायरिंग की। इसके बाद आरोपियों ने व्यक्ति के साथ बेरहमी से मारपीट भी की। यह घटना आज दुपहर 3 बजे की है। इस संबंध में नोखा थाने में मामला दर्ज करवाया गया है। फिलहाल पुलिस मामले की तहकीकात में जुटी हुई है।
ओमप्रकाश पुत्र श्रीराम सुथार निवासी हिम्मटसर ने दर्ज कराये मामले में बताया कि आज दुपहर को गाड़ी लेकर मुकाम स्थित पटवार भवन निर्माण का कार्य ठेके पर जा रहा था। बीच रास्ते मुकाम हॉस्पीटल के पास पहुंचा तो सफेद रंग की गाड़ी में सवार अशोक पुत्र भजनलाल, मुकेश जाट व चार पांच अन्य जनों ने मेरी गाड़ी पर फायरिंग की। इसके बाद उक्त आरोपियों ने मेरे साथ मारपीट की। पीडि़त ने यह भी आरोप लगाया कि इस घटना से एक दिन पहले उक्त आरोपियों ने पांच लाख रुपए की फिरौती की मांग की साथ ही जान से मारने की धमकी भी दी थी। इस मामले को लेकर आरोपी अशोक पुत्र भजनलाल, मुकेश जाट व चार पांच अन्य जनों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |