
बीकानेर- पहले की धुनाई फिर किया हवाई फायर!, दो भाइयों के खिलाफ मुकदमा दर्ज





– पांचू थाने में मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। पांचू थाना क्षेत्र में एक व्यक्ति के साथ मारपीट कर रुपए छीनने और हवाई फायर करने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने इस्तागसे के जरिए पांचू थाने में मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच एएसआई रामस्वरूप को सौंपी गईहै।
परिवादी मोडराम पुत्र आसुराम जाट निवासी नाथूसर ने दर्ज कराये मामले में आरोप लगाया कि आरोपी हनुमानाराम पुत्र बलूराम जाट व सहीराम पुत्रबलूराम जाट निवासी नाथूसर व दो तीन अन्य ने एकराय होकर मेरे साथ मारपीटकी। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने हवाई फायर कर जेब से 2000 रुपए भी छीन लिए। इस मामले पर पुलिस ने मामला दर्जकर जांच शुरू की।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |