
बीकानेर : पहले गार्ड को पीटा फिर दीवार फांदकर फरार हुए बाल अपचारी






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। बीकानेर के बाल सुधार गृह से अभी-अभी पांच बाल अपचारी जो गार्ड के साथ मारपीट कर फरार हो गए। बाल सुधार गृह ने इसकी सूचना सदर पुलिस को दी। सूचना मिलते ही सदर थाने के एसएचओ ऋषिराज सिंह सहित पुलिस जाब्ता मौके पर पहुंचे है। थानाधिकारी ने बताया कि पांच बाल अपचारियों के नाम सामने आ गए है। पुलिस बाल अपचारियों की धरपकड़ के लिए जुट गई है। गौरतलब है कि बाल सुधार गृृह से बच्चों के फरार होने की इस साल की यह तीसरी घटना है और पहले भी दो बार यहां से बच्चे फरार हो गए थे हालांकि फरार होने के कुछ दिन बाद बच्चे वापिस मिल गए और इन्हें बाल सुधार गृह वापिस भेज दिया गया।


