
बीकानेर : पहले पीटा फिर अपहरण कर बनाया बंधक, जानिए पूरा मामला






खुलासा न्यूज़, बीकानेर। गंगाशहर थाना क्षेत्र में एक युवक के साथ मारपीट करने और अपहरण कर दुकान में बंधक बनाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने थाने में सात नामजद आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। इस मामले की जांच सउनि गिरधारी को सौंपी गई है। बताया जा रहा है यह घटनाचौपड़ा बाड़ी की है।
परिवादी छगनलाल पुत्र सुरजाराम जाट उम्र 32 निवासी खेतेश्वर बस्ती ने दर्ज कराये मामले में बताया कि सुभाष माली, अशोक माली, पन्नालाल, हीरालाल, मोतीलाल, सुनील, सोहन व भागी सारण ने मेरे साथ मारपीट की और जबरदस्ती अपहरण कर ले गए ।उक्त आरोपियों ने मुझे दुकान में बंधक भी बना दिया। साथ ही यह भी आरोप लगाया कि उक्त आरोपियों ने मेरे जेब से पैसे वमोबाइल भी छीन लिया। उक्त रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की।


