
बीकानेर/ पहले गाली-गलौच की फिर किया जानलेवा हमला, केस दर्ज





– लूणकरणसर पुलिस थाने का मामला
संवाददाता लोकेश कुमार बोहरा
खुलासा न्यूज, बीकानेर। गाली-गलौच कर जानलेवा हमला करने का मामला लूणकरणसर पुलिस थाने में मुकदमा दर्ज हुआ है। आज लूणकरणसर थाने में उत्तम देसर निवासी हेतराम पुत्र ज्ञानाराम ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि कल दिनांक 5/2/ 2022 को शाम को करीब 5:00 बजे मैं और मेरी माता वह मेरा भाई हंसराज बाड ठीक कर रहे थे उसी वक्त मेरा बड़ा भाई मनीराम जो हमसे अलग रहता है हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा फिर बाड कूदकर हाथ में चोसंगी लेकर मुझ पर हमला किया । मेरे घर पर जिससे मेरे सर पर चोट लगी चोसंगी के तीन लोहे के सिरे मेरे सर में घुस गए मैं बाल-बाल बच गया कार्रवाई की । जांच एएसआई भीम सिंह कर रहे हैं ।


✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |