
बीकानेर :जुगल राठी की गाड़ी पर इसलिए की गई थी फायरिंग, मुख्य अभियुक्त गिरफ्तार, उगले कई राज






– नयाशहर थानाधिकारी फूलचंद शर्मा एक्शन मोड में
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। व्यवसायी जुगल राठी की कार पर फायरिंग कर जानलेवा हमला करने की वारदात का मुख्य अभियुक्त को नयाशहर पुलिस ने धर दबोचा है। थानाधिकारी फूलचंद शर्मा ने इस घटना को गंभीरता से लते हुए उक्त वारदात के मुख्य अभियुक्त अमरजीत बिश्नोई उर्फ जाम्भा पुत्र लीलूराम जाति बिश्नोई उम्र 26 वर्ष निवासी बी-17 रिको कॉलोनी पीएस बीछवाल को देशनोक से दस्तयाब कर बाद अनुसंधान बापर्दा गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार आरोपी अमरजीत से प्रकरण हाजा में पूछताछ व अनुसंधान किया जा रहा है।
गौरतलब रहे कि पूर्व में इस मामले में अभियुक्त रावता राम उर्फ रोहित गोदारा पुत्र संतदास जाति धन्नावंशी स्वामी उम्र 29 वर्ष निवासी कपूरीसर पुलिस थाना कालू बीकानेर को गिरफ्तार किया जा चुका है।
पुलिस ने मामले का किया खुलासा
उक्त वारदात मास्टरमाइंड आरोपी रावताराम उर्फ रोहित गोदारा पुत्र संतदास के ईशारे पर की गई। आरोपी रावताराम व्यवसायी जुगल राठी को व्हाट्सए पर कॉल करके रंगदारी के रूपयों की मांग की गई तथा रंगदारी के रूपए नहीं देने पर जान से मारने की धमकी दी गई। जिसके अनुसरण में आरोपी रावताराम उर्फ रोहित गोदारा के कहने पर मुख्य आरोपीगण अमरजीत उर्फ जाम्भा तथा शिव सिंह भलूरी द्वारा व्यवसायी जुगल राठी की कार र जान से मारने की नियत से 4 राऊण्ड किए गए।
यह है पूरा मामला
20 अक्टूबर को दो अज्ञात मोटरसाईकिल सवार शख्सों ने व्यवसायी जुगल राठी की कार पर जान से मारने की नियत से कुल 4 राऊण्ड ऊायर कर भाग गए।


