Gold Silver

बीकानेर से ख़बर- शादी समारोह के घर के बाहर फायरिंग, दहशत का माहौल, थोड़े दिन पहले ही आरोपी को मिली जमानत

खुलासा न्यूज़, बीकानेर। सदर थाना क्षेत्र में रविवार देर रात्रि को दो युवकों ने शादी समारोह के घर के बाहर अंधाधूंध फायरिंग की जिससे वहां दहशत का माहौल बन गया। घटना के बाद आरोपी मौकास्थल से फरार हो गया। घटना की जानकारी मिलते ही सदर पुलिस मौके पहुंची और घटना के साक्ष्य सबूत जुटाए। थानाधिकारी ने बताया कि घटनास्थल से एक गोली का खोल बरामद किया गया है। इस संबंध में भुट्टों का बास निवासी नजमल पुत्र मुमताज खां ने सदर पुलिस थाने में विक्की पुत्र रुसतम खा भाटी व हैदर पुत्र सलीम खान भुट्टो के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

मिली जानकारी के अनुसार परिवादी नजमल पुत्र मुमताज खां ने रिपोर्ट में बताया कि उसके और उसके भाई के बच्चों की चार, छह व नौ दिसंबर को शादी है। एक दिसंबर की रात को उसके घर पर मेहंदी का कार्यक्रम था।  बताया जा रहा है कि आरोपी हैदर अली जो चंद दिनों पहले ही जमानत पर रिहा हुआ था। जमानत मिलने के बाद इस वारदात को अंजाम दिया है।

Join Whatsapp 26