Gold Silver

बीकानेर – घर में फेंकी बोतलें फ़िर की फायरिंग , मुक़दमा दर्ज

खुलासा news , बीकानेर। घर के सामने बैठकर शराब पीने से मना करने पर कुछ व्यक्तियों द्वारा गाली-गलौज करने एवं फायरिंग करने का मामला प्रकाश में आया है। पीडि़त पुरानी गिन्नाणी धावडिय़ों का मोहल्ला निवासी देवेन्द्र टाक पुत्र रामेश्वरलाल टाक ने इन्द्रा कॉलोनी निवासी रजत सोलंकी के खिलाफ सदर थाने में मामला दर्ज कराया है। उसने रिपोर्ट में बताया कि नौ नवंबर की रात को आरोपी घर के सामने बैठकर शराब पी रहा था, जिसे मना करने पर गाली-गलौज करने लगा। आरोपी ने बीयर की बोतल घर में फेंकी, जिससे कार का शीशा टूट गया। आरोपी ने जान से मारने की नीयत से गोलियां चलाई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

Join Whatsapp 26