
बीकानेर : मजिस्द के सामने फायरिंग!, 16 नामजद सहित 30 के खिलाफ मुकदमा दर्ज





खुलासा न्यूज़, बीकानेर। नयाशहर थाना क्षेत्र में स्थित एक मस्जिद में चढ़ावे को लेकर मारपीट करने और फायर करने का मामला सामने आया हैं। इस सम्बंध में परिवादी मो. फारूख पुत्र चांद खां उम्र 63 निवासी मुस्तफा मस्जिद के पास ने मुनीर, सिकन्दर, राजा, विक्की, सईदन, परवीन, रूकसार, दिलजाना, साजिया,शब्बु,मनभरी, सरवर,बीटू, बल्लू, आफरीन,रब्बानी व 12-13 अन्य लोगों के खिलाफ नयाशहर थाने में मुकदमा दर्ज करवाया हैं। घटना आज दोपहर को परिवादी के घर के पास की हैं।
प्राथी ने बताया कि आरोपियों ने मस्जिद में चढ़ावे को लेकर अपशब्द कहें। जब प्रार्थी ने रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने प्रार्थी व उसके साथियों के साथ गाली- गलोच करते हुए मारपीट की। इस दौरान आरोपियों ने पिस्टल से फायर भी किए। हालांकि मिली जानकारी के अनुसार किसी को ज्यादा गंभीर चोटें नही लगी हैं। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर आम्र्स एक्ट सहित विभिन्ना धाराओं में मामला दर्ज कर जांच पन्नालाल को सौंपी हैं।


