
बीकानेर / जान से मारने की नियत से पिस्तौल से किए फायर, 13 लोगों के खिलाफ नामज़द मामला दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । जान से मारने की नियत से मारपीट करने का आरोप लगाते हुए 13 लोगों के खिलाफ नोखा थाने में मामला दर्ज किया गया है। रासीसर पुरोहितान निवासी रविन्द्र बिश्नोई ने नोखा थाने में ईस्तागासे से 13 व्यक्तियों के खिलाफ नामजद मुकदमा दर्ज करवाया है।
रविन्द्र बिश्नोई ने बताया कि 3 दिसंबर को रात्रि में गांव में वो अपने घर जा था। जब बड़ा बास रासीसर में कुम्हारों के कुएं के पास टंकी के नजदीक पहुंचा तो घातक हथियारों से लैस होकर अहमद अली, शोयब, इब्राहिम, सलीम, रज्जाक, सेमुदीन, राजू, चौरूखा, जलालुदीन, अरबाज, मले खां, सादक खां, मेहबूब खां और चार पांच अन्य व्यक्ति आए और जान से मारने की नियत से पिस्तौल से फायर किया। आरोपियों ने मोटरसाइकिल छीन कर जान से मारने की नियत से मारपीट की। थानाधिकारी ईश्वरप्रसाद जांगिड़ ने बताया कि पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। मामले की जांच की जा रही है।


