
बीकानेर/ दहेज नहीं मिलने पर लगा दी आग , मुक़दमा दर्ज






खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । दहेज नहीं मिलने पर ढ़ाणी में आग लगा देने का मामला सामने आया है। इस आशय का आरोप लगाते हुवे नाल पुलिस थाने में परिवादिया ने भैरूसिंह निवासी कावनी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना 21 मई को परिवादिया के मकान कावनी की है। इस सम्बंध में परिवादिया ने बताया कि आरोपी ने उसे दहेज के लिए परेशान किया। जब वह उसकी इच्छा के अनुरूप दहेज नहीं दे सकी तो पहले मानसिक रूप से परेशान किया। जिसके बाद आरोपी ने घर में बनी ढ़ाणी में आग लगा दी। पुलिस ने प्रार्थिया की रिपोर्ट के आधार पर मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


