
बीकानेर : घास में लगाई आग, खून से लथपथ हो गया कर्मचारी , ट्रोमा सेंटर में कराया भर्ती




– मॉक ड्रिल के दौरान हुई घटना
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। घास में आग लगाते वक्त एक विद्युत कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हाने ख़बर सामने आ रही है। फिलहाल कर्मचारी को पीबीएम ट्रोमा सेंटर में भर्ती कराया गया है। बताया जा रहा है कि 220 केवी सागर रोड पर आज विद्युत विभाग द्वारा आयोजित मॉक ड्रिल के दौरान घास में आग लगाते वक्त अग्निशमन यंत्र का ढक्कन जो उछलकर विद्युत विभाग के कर्मचारी संजय कुमार के नाक पर लगा। ढक्कन का इतना प्रेशर तेज था कि कर्मचारी खून से लथपथ हो गया। घायल संजय कुमार को पीबीएम अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालांकि इस बारे में विद्युत विभाग के कर्मचारियों ने पुष्टि नहीं की है।




