
बीकानेर/ आसमान से बरसी आाग, चले लू के थपेड़े, सावधानी बरतने की जरूरत






खुलासा न्यूज, बीकानेर। आसमान से आग बरसना जारी है। शुक्रवार की तरह शनिवार को भी पूरा दिन सूरज का रौद्र रूप देखने को मिला। शुक्रवार के मुकाबले टैंप्रेचर में मामूली वृद्धि हुई और यह 48.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। शुक्रवार को यह 48.1 डिग्री सेल्सियस था। गर्मी के इन तीखे तेवरों ने मंगलवार को आम आदमी ही नहीं जीव जंतुओं को भी परेशान करना जारी रखा। आम आदमी जहां वाटर कूलर और प्याऊ पर गला तर करते दिखे वहीं पक्षियों ने परिंडों पर प्यास बुझाई।
पेड़ों की छांव बनी सहारा
झुलसा देने वाली गर्मी में सबसे ज्यादा परेशान कांस्टेबल भर्ती परीक्षा देने आए लोगों के परिजन हुए। ये लोग शुक्रवार रात या शनिवार अल सुबह यहां पहुंच गए थे। ऐसे में शनिवार सुबह तो इन्हें गर्मी का पता नहीं लगा लेकिन दोपहर होते-होते इनके हाल बेहाल हो गए।
एक्सपर्ट बोले अभी ज्यादा राहत नहीं
इस बारे में वेदर एक्सपर्ट्स का कहना है कि अगले चौबीस घंटे में मौसम में थोड़ा बदलाव आ सकता है। हालांकि यह ज्यादा राहत देने वाला नजर नहीं आ रहा। इस दौरान हवा चल सकती है और तापमान में कुछ कमी आ सकती है। उनका कहना है हालांकि वर्तमान गर्मी के दौर में बीकानेर को रेड अलर्ट जारी किया हुआ है तथा लोगों को तेज गर्मी में सावधानी बरतने की जरूरत है।


