
बीकानेर : ढाणी में लगी आग, नगदी और सामान जलकर हुआ राख




बीकानेर : ढाणी में लगी आग, नगदी और सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। शेरूणा पुलिस थाना क्षेत्र में एक किसान परिवार की ढ़ाणी में आग लगने से सारा सामान जलकर राख हो गया। जानकारी के अनुसार क्षेत्र के समंदसर निवासी भूराराम की ढाणी में सोमवार की शाम को करीब 5 बजे के आसपास अचानक आग लग गयी। इस दौरान उसका परिवार ढ़ाणी में काम कर रहा था। भूराराम के अनुसार अचानक ढ़ाणी में आग लगने उसका झोपड़ा जलकर राख हो गया। इस दौरान अंदर रखे हुए करीब 57 हजार रूपए, गृहस्थी का सारा सामान, गहने, पशुओं के लिए रखा चारा सहित अन्य सामान जल गया। ग्रामीणों ने उचित मुआवजे की मांग की है




