[t4b-ticker]

बीकानेर : ढाणी में लगी आग, नगदी व जेवरात समेत सारा सामान जला, लाखों का हुआ नुकसान

बीकानेर : ढाणी में लगी आग, नगदी व जेवरात समेत सारा सामान जला, लाखों का हुआ नुकसान


बीकानेर । नोखा के जसरासर क्षेत्र में शनिवार को मूंदड़ गांव स्थित एक ढाणी में भीषण आग लग गई। इस घटना में लाखों रुपए का सामान जलकर खाक हो गया। ढाणी में रखी नगदी, सोने-चांदी के जेवरात और अन्य कीमती सामान पूरी तरह नष्ट हो गए।

यह ढाणी मूंदड़ गांव से करीब एक किलोमीटर पूर्व दिशा में स्थित रामचंद्र नाई की है। शनिवार को अचानक ढाणी से आग की तेज लपटें उठती दिखाई दीं। शोर सुनकर आसपास के किसान मौके पर पहुंचे और मिट्टी व पानी डालकर आग बुझाने का प्रयास किया, लेकिन तब तक पूरी ढाणी जलकर राख हो चुकी थी।

ढाणी मालिक ने बताया कि आग लगने के समय वे सभी पशुओं को चारा डालने और दूध निकालने में व्यस्त थे। आग से 1 लाख 12 हजार रुपए नकद, दो सोने की ढूंशी, दो चांदी के कड़े, दो मंगलसूत्र, दो जोड़ी पायल और अन्य घरेलू सामान जलकर नष्ट हो गए।

रामचंद्र सियाग ने आग लगने का संभावित कारण चूल्हे की चिंगारी बताया है। पीड़ित परिवार ने प्रशासन से आर्थिक सहायता की मांग की है।

Join Whatsapp