
बीकानेर : रहवासी ढाणी में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख



बीकानेर : रहवासी ढाणी में लगी आग, लाखों रुपए का सामान जलकर हुआ राख
बीकानेर। कस्बे में रविवार सुबह कक्कू की पश्चिम रोही स्थित एक रहवासी ढाणी में भीषण आग लग गई। इस घटना में ओमप्रकाश मेघवाल के परिवार का लाखों रुपए का सामान जलकर राख हो गया।
ओमप्रकाश मेघवाल ने बताया कि वे और उनकी पत्नी सुबह खेत में काम कर रहे थे। तभी अचानक उनकी पत्नी ने झोपड़े से आग की लपटें निकलते देखीं।
उनकी चीख-पुकार सुनकर पड़ोसी भागकर मौके पर पहुंचे और आग बुझाने का प्रयास किया। हालांकि, आग की लपटें इतनी तेज थीं कि कुछ ही समय में सब कुछ जलकर तबाह हो गया।
ओमप्रकाश के अनुसार, आग में दो झोपड़े, एक छपरा, 7 क्विंटल मोठ-ग्वार, एक क्विंटल मूंग, 50 किलो बाजरा जल गए।
इसके अतिरिक्त, पत्नी का मंगलसूत्र, कंदोरा, दो पायल, 90,000 रुपए नकद, अन्य सोने का सामान, कपड़े, रजाई-बिस्तर और पूरा राशन का सामान भी जलकर खाक हो गया।
परिजनों ने दमकल वाहन के लिए फोन किया, लेकिन नोखा से कक्कू तक की अधिक दूरी के कारण दमकल के पहुंचने तक रहवासी ढाणी का सारा सामान जलकर राख हो चुका था।




