
बीकानेर से खबर- सड़क पर चलती गाड़ी में लगी आग, चालक ने कूदकर बचाई जान






खुलासा न्यूज, बीकानेर। इस वक्त नोखा से खबर सामने आई है। सड़क पर चलती गाड़ी में आग लग गई। आग लगते ही चालक ने कूदकर जान बचाई। आग की सूचना मिलते ही फायर फाइटर की सहायता से आग पर काबू पाया। मिली जानकारी के अनुसार कंवलिसर गांव की सड़क पर चलती वैन में आग लग गई। हासे में ईको वैन आग की भेंट चढ़ी। मौके पर अधिवक्ता लेखराम चौहान आग बुझाने ग्रामीणों के साथ जुटे।


