[t4b-ticker]

बीकानेर : झोंपड़े में लगी आग, करीब डेढ़ दर्जन मवेशियों की मौत, आभूषण, नगदी और अनाज भी जलकर राख

बीकानेर : झोंपड़े में लगी आग, करीब डेढ़ दर्जन मवेशियों की मौत, आभूषण, नगदी और अनाज भी जलकर राख
बीकानेर। जिले के पांचू थाना क्षेत्र के धरनोक गांव की रोही में स्थित खेत में एक रहवासी ढाणी में बने झोंपड़े में आग लगने से करीब डेढ़ दर्जन मवेशियों की मौत हो गई। अज्ञात कारणों से लगी आग ने देखते ही देखते विकराल रूप लेकर पास ही एक अन्य झोंपड़े व दो छपरों को भी चपेट में लिया। आग में 15 क्विंटल बाजरी, आठ क्विंटल मोठ, 10 किवंटल ग्वार, आठ किवंटल गेहूं, सोने की ठूसी, तीन नग सोने की अंगूठी, सोने की रखड़ी, चैन, तीन जोड़ी चांदी पायजेब, दो नग सोने की मूर्ति, तीन सोने के फूलड़े, चार सोने के मोती, 40 हजार नगदी रुपए, चारपाई, बिस्तर, 18 भैड़ बकरी के छोटे बच्चे इस आगजनी में जल कर राख हो गए। इस सम्बंध में दुर्ग सिंह ने पांचू पुलिस थाने में रिपोर्ट देते हुए बताया कि उसका खेत धरनोक गांव से पांच किमी दूर उत्तर दिशा में है। परिवार के लोग खेत मे रहवासी ढाणी में निवास करते है। सोमवार दोपहर करीब एक बजे अज्ञात कारणों से रहवासी ढाणी में बने एक झोंपड़े में आग लग गई। आगजनी से करीब 10 लाख रुपए का आर्थिक नुकसान हुआ है।

Join Whatsapp