
बीकानेर : किसान की की ढ़ाणी में लगी आग, अनाज, नकदी, सोने के जेवरात सहित सामान जला





बीकानेर : किसान की की ढ़ाणी में लगी आग, अनाज, नकदी, सोने के जेवरात सहित सामान जला
बीकानेर। नोखा के धूपलियां गांव में एक रहवासी ढ़ाणी में आग लग गई। जानकारी के अनुसार धूपलियां गांव में मांगू सिंह की ढ़ाणी में रविवार शाम को अचानक आग लग गयी। मिनटों में ही ढ़ाणी में चारोंं और धुंआ और आग की लपटें ही दिखाई देने लगी। जिसके चलते एकबारगी तो हडक़ंप की स्थिति बन गयी। इस आग में किसान परिवार का सारा सामान आग की भेंट चढ़ गया। जानकारी मिली है कि आग में तीन झोपड़ी, दस क्विंटल अनाज, करीब 27 हजार की नकदी, सोने के जेवरात, एक कुलर व खाने-पीने का सामान जल गया। पूर्व सरपंच मनमोहन और ग्रामीणों ने पीडि़त परिवार के लिए मुआवजे की मांग की है।

✕
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |



