Gold Silver

बीकानेर- चिताएं 5, परिवार 1, रो पड़ा पूरा कस्बा, अब जागा प्रशासन

खुलासा न्यूज, बीकानेर। जिला कलक्टर नमित मेहता और जिला पुलिस अधीक्षक प्रीति चंद्रा बुधवार को रायसर पहुंचे और मंगलवार को यहां पैट्रोल पम्प के पास हुए सड़क हादसा स्थल का निरीक्षण किया। उन्होंने सीओ सदर पवन भदौरिया व नापासर एसएचओ जगदीश पाण्ढर से दुर्घटना के कारणों पर चर्चा की। जिला कलक्टर ने सार्वजनिक निर्माण विभाग के अभियन्ता को निर्देश दिए कि राष्ट्रीय राज मार्ग पर ऐसे प्वाइंट चिन्हित करे, जहां पर जैबरा क्रॉस बनाए जा सकते हों। साथ ही उन्होंने दुर्घटना स्थल पर जैबरा क्रॉस बनाने तथा वाहनों की स्पीड को लेकर साईनेज बोर्ड लगाने के भी निर्देश दिए। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन दूर से साफ दिखाई दे, इसके लिए कीकर व झाडिय़ों को हटाया जाएं।

बहुत खतरनाक है यह मार्ग
श्रीडूंगरगढ़ से बीकानेर की ओर आ रहे नेशनल हाईवे-11 काफी खतरनाक है। इस मार्ग पर आए दिन बड़े हादसे होते रहे हैं। कुछ महीने पहले ही इस मार्ग पर एक हादसे में दिल्ली के तीन मित्रों की कार एक ट्रक से टकरा गई, जिसमें तीनों मित्रों की मौत हो गई थी। क्षेत्र में चौड़ी सिंगल रोड होने के कारण वाहन काफी तेज गति से चलते हैं। मंगलवार को लॉकडाउन हटा, इसलिए निजी वाहनों की भीड़ रही।

Join Whatsapp 26