
बीकानेर/ कार व ट्रेलर की भीषण भिड़त, सालासर से धोक लगाकर लौट रहा था परिवार






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। श्रीगंगानगर जिले के एनएच 62 पर राजियासर के पास भीषण सड़क हादसा हुआ है। कार में सवार 8 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल हो गए। घायलों को राजियासर से प्राथमिक उपचार के बाद सूरतगढ़ रैफर किया गया है। बताया जाता है कि सालासर से धोक लगाकर परिवार लौट रहा था। सभी कार सवार सूरतगढ़ निवासी है। घटना की जानकारी मिलते ही राजियासर पुलिस मौके पर पहुंची है। मिली जानकारी के अनुसार राजियासर के पास कार व ट्रेलर की भीषण भिड़त हो गई। इस हादसे में8 व्यक्ति घायल हो गए।


