बीकानेर- महिला सरपंच प्रत्याशी ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, कारण बताओं नोटिस जारी

बीकानेर- महिला सरपंच प्रत्याशी ने नियमों की उड़ाई धज्जियां, कारण बताओं नोटिस जारी

बीकानेर,। उप खण्ड अधिकारी छत्तरगढ़ ने ग्राम पंचायत छत्तरगढ़ की प्रत्याशी को कारण बताओं नोटिस जारी कर ,स्पष्टीकरण मांगा है।    पंचायत  राज आम चुनाव 2020 एवं राज्य एवं केंद्र सरकार द्वारा कोविड-19 के संबंध में समय-समय पर गाइडलाइन जारी की गई है परंतु  ग्राम पंचायत छत्तरगढ की प्रत्याशी  श्रीमती रूकसाना बानो ने  शनिवार  26 सितंबर को पंचायती राज चुनाव के संबंध में सरपंच पद प्रत्याशी ग्राम पंचायत छत्तरगढ़ के रूप में भीड़ इकट्ठा किया, बिना सक्षम अधिकारी को पूर्व सूचना  दिए 50 से अधिक लोगों को एक साथ इकट्ठा किया एवं राज्य सरकार द्वारा जारी निर्देशों की अवहेलना करते हुए रैली का आयोजन किया है ।  उन्होंने कहा कि श्रीमती बानो ने  कोविड-19 गाइडलाइन, राज्य सरकार एवं केंद्र सरकार द्वारा जारी पंचायत राज आम चुनाव के संबंध में जारी दिशा निर्देशों की पालना नहीं की गई है। इस संबंध में बानो को कारण सहित अपना स्पष्टीकरण  प्रस्तुत करने को कहा है  ।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |