बीकानेर : रात ढलने के साथ ही पिता को दबोचा, सुबह बेटे को किया था गिरफ्तार

बीकानेर : रात ढलने के साथ ही पिता को दबोचा, सुबह बेटे को किया था गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़, श्रीडूंगरगढ़ । श्रीडूंगरगढ़ सीआई वेदपाल शिवराण की अगुवाई में श्रीडूंगरगढ़ पुलिस की अवैध हथियारों के खिलाफ मुहिम जारी है। शिवराण ने बताया कि रविवार रात को अवैध पिस्टल लेकर वारदात करने की फिराक में घूम रहे दशरथ सिंह को गिरफ्तार किया गया था और उस से 1 पिस्टल ओर 1 मैगजीन, 2 जिंदा कारतूस पकड़े गए थे। आरोपी के घर और हथियार होने का अंदेशा था और इसलिए उसकी गिरफ्तारी के बाद से ही उसके घर पर नजर रखी जा रही है। सोमवार दिन में तो कोई हलचल नहीं हुई लेकिन सोमवार रात ढलने के साथ ही आरोपी दशरथ के पिता पाबूदान सिंह घर से निकले। उनके पास हथियार होने का अंदेशा हुआ तो तलाशी ली गयी और पाबूदान सिंह से 1 मैगजीन ओर 2 जिंदा कारतूस पकड़े गए हैं। आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है। आरोपी पाबूदान सिंह के खिलाफ पहले भी तीन आपराधिक मुकदमे दर्ज है। विदित रहे कि इससे पूर्व श्रीडूंगरगढ़ पुलिस ने रविवार रात को हार्डकोर अपराधी भानी नाथ सिद्ध को भी 1 पिस्टल ओर 3 कारतूस के साथ गिरफ्तार किया था।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |