
बीकानेर / बाप ने बेटे को दी उपहार, करवाई रजिस्ट्री, गवाहों सहित चार पर मुकदमा






खुलासा न्यूज़। ,बीकानेर । श्रीडूंगरगढ़ कस्बे के बिग्गाबास निवासी ओमप्रकाश लखोटिया एवं नारायण लखोटिया ने थाने पहुंच कर अपने ही चाचा बंशीलाल, उनके पुत्र नंदकिशोर व दो अन्य के खिलाफ मामला दर्ज करवाया है। दोनो भाईयों ने पुलिस को बताया कि उनके दादा का सामूहिक भूखंड मय मकान बिग्गाबास में स्थित था एवं दादा की मृत्यु के बाद बद्रीनारायण, तुलसीराम, बंशीलाल व सत्यनारायण के बराबर हिस्से में आया एवं इसका लिखित बंटवारा भी 26 जून 2003 को हो चुका है। इस बंटवारे के अनुसार भूखंड में बंशीलाल का 15 गुना 70 फीट का ही हिस्सा आता है लेकिन लेकिन बंशीलाल ने पूरा भूखंड अेकेले हड़पने की नियत से अपने पुत्र नंदकिशोर के नाम पर 72 गुना 50.6 फीट का उपहार पत्र कर दिया एवं गत 3 नवम्बर 2022 को इस उपहार पत्र को रजिस्टर्ड करवा लिया। पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है एवं जांच हैडकांस्टेबल राकेश यादव को सौंपी गई है।


