Gold Silver

बीकानेर: बस के रूट को लेकर बाप-बेटे को पीटा, एक गिरफ्तार

बीकानेर: बस के रूट को लेकर बाप-बेटे को पीटा, एक गिरफ्तार

खुलासा न्यूज़। बीकानेर से सूडसर एवं बीकानेर से सांवतसर वाया सूडसर, एक ही समय पर चलने वाली इन दो बसों के मालिकों के बीच चल रहे विवाद में गत 15 मई को बाप-बेटे को पीटने के मामले में बीछवाल पुलिस ने एक जने को गिरफ्तार किया है। मिली जानकारी के अनुसार 15 मई को सूडसर निवासी भंवरलाल जाट एवं उसके बेटे महेश के साथ सांवतसर निवासी आरोपियों ने मारपीट की थी। इस मामले में पुलिस ने ट्रोमा सेंटर में भर्ती भंवरलाल के पर्चा बयान े आधार पर मामला दर्ज किया था एवं जाचं अधिकारी एएसआई मोहनराम ने आरोपी रामरतन को गिरफ्तार किया है। सांवतसर निवासी रामरतन विश्नोई को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे एक दिन के पीसी रिमांड पर पुलिस को सुपुर्द कर दिया गया। विदित रहे कि इस मामले में दो आरोपी सीताराम एवं ओमप्रकाश विश्नोई को पूर्व में ही गिरफ़्तार कर लिया गया था।

Join Whatsapp 26