Gold Silver

बीकानेर/ जिन किसानों की बारी पिट गई, उन्हें अब पानी मिलेगा, एक और दी चेतावनी

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । पूगल ब्रांच के किसानों ने दूसरे दिन अनिश्चितकालीन धरना-प्रर्दशन व आमरण अनशन जारी रखा। इसके बाद नहर विभाग के अधिकारियों ने वार्ता की। किसानों से समझाईश व वार्ता के बाद तीन दिन में तीन सौ क्यूसेक पानी पर सहमति बन गई। खाजूवाला तहसीलदार गिरधारी सिंह, नायब तहसीलदार सपना सोनी व सिंचाई विभाग खाजूवाला के एक्सईएन ओमप्रकाश ने पूगल ब्रांच नहर टूटने पर उच्चाधिकारियों से वार्ता कर समझौता करवाया। इस पर किसानों ने सिंचाई विभाग व प्रशासनिक अधिकारियों की मौजूदगी में धरना व आमरण अनशन स्थगित कर दिया। लेकिन किसानों ने चेतावनी दी कि 8 अक्टूबर तक समाधान नहीं होने पर 9 अक्टूबर को पुनः धरना-प्रदर्शन होगा।

किसान नेता साहबराम गोदारा के नेतृत्व में पूगल ब्रांच की अंतिम छोर के किसानों ने सिंचाई विभाग के खिलाफ उदासीनता व लापरवाही का आरोप भी लगाया था। क्योंकि सिंचाई महकमें के पास पर्याप्त संसाधनों के अभाव में देरी से काम शुरू हुआ था। इस दौरान साहबराम गोदारा, राजपाल भाम्भू, अमर सिंह, रामप्रताप, राकेश भादू, पतराम, तुलछाराम, भंवरलाल, सुभाष ज्याणी, मांगीलाल वर्मा, राजू नेहरा, हरिराम भाम्भू सहित टेल के किसान मौजूद रहे।

Join Whatsapp 26