Gold Silver

बीकानेर से खबर- किसानों ने दी चेतावनी, अधिकारियों ने साधी चुप्पी

खुलासा न्यूज, बीकानेर। कल सुबह अनूपगढ़ शाखा नहीं खुलने की स्थिति में किसानों ने हैड पर कूच करने की चेतावनी दी है। अनूपगढ़ शाखा में सिंचाई पानी छोडऩे को लेकर संशय बना है। रेगुलेशन मुताबिक शनिवार शाम को अनूपगढ़ ब्रांच खुलनी थी। 12 घंटे देरी से खोलने को लेकर अधिकारियों ने चुप्पी साधी है। रविवार सुबह भी पानी छोडऩे को लेकर अधिकारियों का ढुलमुल रवैया है। सूचना मिलते ही खाजूवाला, रावला, घड़साना के किसान नेता लामबंद हो गए है। किसानों ने घड़साना एसडीएम को चेतावनी दी है।

Join Whatsapp 26