
बीकानेर: खेत में स्प्रे करते समय जहरीला पदार्थ चढ़ने से किसान की मौत




बीकानेर: खेत में स्प्रे करते समय जहरीला पदार्थ चढ़ने से किसान की मौत
बीकानेर | खाजुवाला थाना क्षेत्र के चक 08 केजेडी में खेत में स्प्रे करते समय जहरीले पदार्थ के प्रभाव से एक किसान की मौत हो गई। प्रार्थी दुल्हाराम पुत्र श्री मुलाराम, जाति कुम्हार, निवासी चक 08 केजेडी, पुलिस थाना खाजुवाला ने पुलिस को दी रिपोर्ट में बताया कि उसका भाई जगदीश खेत में फसल पर स्प्रे करने गया था। स्प्रे के दौरान जहरीला पदार्थ उसके शरीर में चढ़ गया, जिससे उसकी तबीयत अचानक बिगड़ गई।
परिजन तुरंत उसे उपचार के लिए ले जाने की तैयारी कर रहे थे, लेकिन हालत गंभीर होने के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर मर्ग दर्ज कर आगे की कार्यवाही शुरू करदी है।




