
बीकानेर : घरवाले गए हुए थे बाहर, पीछे से विवाहित हुई लापता




बीकानेर : घरवाले गए हुए थे बाहर, पीछे से विवाहित हुई लापता
बीकानेर। जिले के महाजन पुलिस थाना क्षेत्र के एक गांव से तीन बच्चों की मां के लापता होने का मामला सामने आया है। जानकारी के अनुसार तीन बच्चों की माँ बच्चों को छोडक़र कहीं गुम हो गयी है। जिसकी परिजनों ने सभी जगह तलाश करने के बाद भी कोई जानकारी नहीं मिलने से परेशान परिजनों ने पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई है। जानकारी के अनुसार घर पर विवाहिता अकेली थी और घर के सभी लोग बाहर गए हुए थे। जब घर वाले घर पहुंचे तो विवाहिता घर पर नहीं मिली। आसपास के पडोसियों और रिश्तेदारोंं के यहां भी पता किया लेकिन विवाहिता कहीं नहीं मिली। विवाहिता के देवर ने पुलिस को रिपोर्ट दी जिसके बाद पुलिस ने रिपोर्ट दर्ज कर विवाहिता को ढूंढने में जुट गई है।




