
बीकानेर/ थानेदार ने युवक को दी अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी, केस दर्ज






खुलासा न्यूज, बीकानेर संभाग। संभाग के चूरू जिले में फर्जी थानेदार बनकर एक युवक को ब्लैकमेल करने का प्रयास किया गया। पचास हजार रूपए नहीं देने पर अश्लील वीडियो वायरल करने की धमकी भी दी गई। दुधवाखारा थाने में लोहसना
छोटा निवासी एक व्यक्ति ने मामला दर्ज करवाया है। विजेन्द्र सिंह ने दिल्ली के करौल बाग का थानेदार बनकर फोन किया। इस आशय को लेकर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू की है।


