बीकानेर / फर्जी दस्तावेजों से लगा नौकरी, अब मुक़दमा दर्ज

बीकानेर / फर्जी दस्तावेजों से लगा नौकरी, अब मुक़दमा दर्ज

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । गजनेर पुलिस ने फर्जी दस्तावेजों से नौकरी लगने के मामले में भरतपुर के नदबई के रहने वाले रोहिताश कुमार के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। पुलिस ने आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है। दरअसल भरतपुर के नदबई निवासी रोहिताश कुमार ने फर्जी दस्तावेज से जीएनएम के पद पर नौकरी ज्वाइन कर ली। सीएचसी चिकित्सा प्रभारी डॉ. दुर्गा टाक की रिपोर्ट पर पुलिस ने मामला दर्ज किया गया। प्रारंभिक जांच-पड़ताल में मामला सही पाए जाने पर रोहिताश को गिरफ्तार कर लिया गया, जिससे पूछताछ की जा रही है । ग़ौरतलब है कि करीब छह महीने पहले स्वास्थ्य विभाग में जीएनएम के रिक्त पदों की भर्ती हुई थी। गजनेर के सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में रिक्त पद की सूचना पर आरोपी रोहितश ने फर्जी दस्तावेज पेश कर जीएनएम की नौकरी हथिया ली। उसने 12 मई को गजनेर सीएचसी में जीएनएम के पद पर कार्यभार ग्रहण कर लिया।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |