Gold Silver

बीकानेर / अगले दो दिन जबर्दस्त सर्दी का अलर्ट

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । मौसम विभाग के मुताबिक आज बीकानेर, जयपुर व भरतपुर संभाग के कुछ भागों में घना कोहरा व अधिकांश स्थानों पर न्यूनतम तापमान में दो से 4 डिग्री सेल्सियस की गिरावट दर्ज हुई है। सबसे कम न्यूनतम तापमान फलोदी में 4.4 डिग्री से. दर्ज हुआ। आगामी 48 घंटों में न्यूनतम तापमान में और 2 से 3 डिग्री से. की गिरावट होने की संभावना है। आगामी दिनों में राज्य में शीतलहर दर्ज हो सकती है। आगामी 48 घंटों के दौरान राज्य के पश्चिमी व उत्तरी भागों में कहीं-कहीं घना कोहरा व कोल्ड डे भी दर्ज होने की संभावना है। मौसम विभाग ने झुझुनूं, सीकर, चूरू और बीकानेर में अगले दिनों में शीत लहर की चेतावनी दी है।

Join Whatsapp 26