Gold Silver

बीकानेर/ बिजली बिल जमा कराने की अंतिम तिथि बढ़ाई

खुलासा न्यूज़ , बीकानेर । बीकानेर बीकेईएसएल ने अपने उपभोक्ताओं की सुविधा के लिए बिजली बिल जमा कराने की अंतिम  तिथि बढ़ा दी है। बीके ई एस एल के कॉमर्शियल हैड अचिंत्य गोस्वामी ने बताया कि राज्य सरकार की ओर से इंटरनेट सेवा बंद कर दिए जाने के कारण बुधवार को उपभोक्ता ऑनलाइन अपना बिल जमा नहीं करवा सके। ई मित्र केंद्रों पर भी बिल जमा नहीं हो सके। ऐसे में बीके ई एस एल ने ऐसे उपभोक्ता जिनके बिलों में  जमा कराने की अंतिम तिथि 29 जून  अंकित थी, उनके लिए अंतिम तिथि 30 जून कर दी है। जिनकी 30 जून अंकित है, उनकी तिथि 1 जुलाई कर दी गई है। उपभोक्ता केश काउंटर पर बिना विलम्ब शुल्क के गुरुवार को भी बिल जमा करा सकते हैं।

Join Whatsapp 26