
बीकानेर एक्सप्रेस हादसा : रेलवे ने जारी किए इमरजेंसी नंबर, शेयर करें ताकि हेल्पलाइन नंबर जारी हो सके






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बंगाल के जलपाईगुड़ी में गुरुवार शाम 5 बजे बड़ा ट्रेन हादसा हो गया। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस जलपाईगुड़ी के डोमोहानी के पास मोएनोगुड़ी पटरी से उतर गई। हादसे में 5 लोगों की मौत हो गई। जलपाईगुडी ष्ठरू ने इसकी पुष्टि की है।
अभी अभी रेलवे ने इमरजेंसी नंबर जारी किए है। यह खबर शेयर करें ताकि हेल्पलाइन नंबर जारी हो सके।
बीकानेर में फोन- 0151-2208222, जयपुर में 141-2725942, 9001199959 प संपर्क कर सकते है।


