
बीकानेर एक्सप्रेस हादसा : मंत्री गहलोत ने भाटी व मेघवाल को भेजा, कल सुबह पहुचेंगे






खुलासा न्यूज, बकानेर। सीएम अशोक गहलोत ने प्रदेश सरकार के दो मंत्रियों को राज्य सरकार की तरफ से काऑर्डिनेट करने के लिए भेजा है। जो कि जल्द ही मौके पर पहुचेेंगे और हालात का जायजा लेंगे। इसके लिए सीएम गहलोत ने मंत्री भंवर सिंह भाटी और मंत्री गोविंदराम मेघवाल को नियुक्त कर भेजा है। जो कि मौके से हालात का जायजा लेंगे। इन दोनों को भेजने के पीछे इसकी अहमियत ऐसी भी समझी जा सकती है कि इस ट्रेन में बड़ी संख्या में बीकानेर और जयपुर के यात्री थे। जिसके चलते वहां पर मौजूद घायलों की बातों को भी समझा जा सकें। ये दोनो मंत्री कल सुबह पहुचेंगे और मौके का जायजा लेंगे प्रवासी राजस्थानी से बात करेंगे ओर उनको हर संभव मदद का भरोसा देंगे।


