
बीकानेर एक्सप्रेस हादसा प्रकरण : रेल मार्ग बाधित, दो ट्रेनों का मार्ग बदला






खुलासा न्यूज, बीकानेर। बीकानेर-गुवाहाटी एक्सप्रेस ट्रेन हादसा प्रकरण में रेल मार्ग बाधित होने से दो ट्रेनों का मार्ग बदला गया है। आज चलने वाली 15632, गुवाहाटी-बाड़मेर एक्सप्रेस का मार्ग बदलेगा, न्यू कूचबिहार-माथा, भंगा एवं रानीनगर जलपाईगुड़ी होकर चलेगी। 11 जनवरी को रवाना हुई 15910, लालगढ़-डिब्रूगढ़ एक्सप्रेस का मार्ग बदला है। न्यू जलपाईगुड़ी, सिलीगुड़ी जंक्शन, न्यू माल जंक्शन, अलीपुरद्वार सामुक्ताला रोड जंक्शन होकर संचालित हागी ट्रेन।
2 बोगियां तालाब में भी गिरीं
जलपाईगुड़ी में हुए ट्रेन हादसे में अब तक 5 लोगों की मौत हुई है। 20 से ज्यादा लोग घायल हैं और बचाव दल ने 40 से ज्यादा लोगों को रेस्क्यू किया है। अभी भी कई मुसाफिर ट्रेन के डिब्बों में फंसे हुए हैं। हादसा जलपाईगुड़ी के दोमोहोनी और मैनागुड़ी बीच हुआ। नॉर्थ ईस्ट फ्रंटियर के अफसर गुनीत कौर ने बताया कि 12 बोगियां बेपटरी हुई हैं। इनमें से 2 एक तलाब में गिर गई हैं। रेस्क्यू में रेलवे पुलिस, एनडीआरएफ और स्थानीय पुलिस के अलावा स्थानीय लोग भी जुटे हुए हैं।


