बीकानेर:चांडीदान पर टिकी है सबकी नजर,क्या गुल खिलाएगा इनका एक्शन

बीकानेर:चांडीदान पर टिकी है सबकी नजर,क्या गुल खिलाएगा इनका एक्शन

खुलासा न्यूज,बीकानेर। देशनोक नगर पालिका के अध्यक्ष पद के लिये सात फरवरी को होने वाले चुनाव में सब की नजर चांडीदान पर टिकी हुई है। उनका एक फैसला दोनों दलों का भाग्य बदल सकता है और बिगाड़ सकता है। दोनों ही दलों के मुखिया इसकी मान मनुहार में लगे हुए है। अंदरखाने की बात यह है कि नेशनलिस्ट कांग्रेस पार्टी के बैनर पर चुनाव लड़े चांडीदान किसी मीडियाकर्मी के संपर्क में है। एक तरफ जहां भारतीय जनता पार्टी दावा कर रही है, वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस मान रही है कि यह पालिका उनकी झोली में आने वाली है। फिलहाल दोनों राष्ट्रीय स्तर की पार्टियों को निर्दलीय पार्षदों की मान मनुहार करनी पड़ रही है।देशनोक में कुल 25 पार्षद है, जिसमें कांग्रेस के खाते में 11 व भाजपा के पास दस है। भाजपा का दावा है कि दो निर्दलीय पार्षद उसी के कार्यकर्ता है। जिसमें एक पूर्व पालिकाध्यक्ष की पौत्रवधु है और एक अन्य भाजपा का पूर्व मंडल अध्यक्ष है। ऐसे में भाजपा के पास कुल बारह पार्षद हो गए। वहीं दूसरी तरफ कांग्रेस के 11 पार्षद जीतकर आये हैं और एक अन्य निर्दलीय पार्षद को पार्टी ने समर्थन दिया था। ऐसे में यहां भी कुल बारह पार्षद का दावा है। ऐसे में एनसीपी के एक मात्र चांडीदान ही देशनोक पालिकाध्यक्ष का भाग्य विधाता बना हुआ है।
पार्षद नहीं तो भी भरा नामांकन
देशनोक में तीन जनों ने नामांकन दाखिल किया है। कांग्रेस की ओर से ओमप्रकाश मून्दड़ा,भाजपा की ओर से नथमल सुराणा तथा एक अन्य निर्दलीय प्रत्याशी के रूप में सीए अनिल सारड़ा ने नामांकन दाखिल किया।जिन्होंने पार्षद का चुनाव तक नहीं लड़ा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |