आचार्य श्री महाश्रमण का बीकानेर प्रवेश, केंद्रीय मंत्री व संभागीय आयुक्त ने लिया आशीर्वाद - Khulasa Online आचार्य श्री महाश्रमण का बीकानेर प्रवेश, केंद्रीय मंत्री व संभागीय आयुक्त ने लिया आशीर्वाद - Khulasa Online

आचार्य श्री महाश्रमण का बीकानेर प्रवेश, केंद्रीय मंत्री व संभागीय आयुक्त ने लिया आशीर्वाद

बीकानेर. तेरापंथ धर्मसंघ के 11वें अनुशास्ता आचार्य महाश्रमण पलाना गांव से करीब 14 किलोमीटर का विहार करते हुए बीकानेर शहर में प्रवेश कर चुके हैं। महाश्रमण के इंतजार में सैकड़ों की संख्या में उनके अनुयायी सड़क के दोनों तरफ हाथ जोड़े खड़े रहे। अब 17 जून तक आचार्य महाश्रमण भीनासरए गंगाशहर व बीकानेर शहर के अन्य हिस्सों में प्रवास करते हुए विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। आचार्य अपनी धवल सेना के साथ भीनासर के तेरापंथ भवन में पहुंचे हैं। बांठिया पैलेसे में भी सुबह का प्रवचन हो रहा है। आचार्य श्री महाश्रमण का भीनासर प्रवेश शनिवार को हुआ। इस दौरान केंद्रीय मंत्री अर्जुनराम मेघवाल, आचार्य तुलसी शांति प्रतिस्थान के अध्यक्ष महावीर रांका, संभागीय आयुक्त नीरज के पवन, बीएसएफ डीआईजी पुष्पेंद्र सिंह राठौड़ सहित अन्य लोगों ने अगवानी की और आचार्य श्री का आशीर्वाद लिया।

पिछले दिनों नोखा पहुंचे आचार्य महाश्रमण वहां से विहार करते हुए बीकानेर आए हैं। इस दौरान उन्होंने रास्ते में कई जगह विश्राम करते हुए प्रवचन भी दिया। जगह.जगह उनके दर्शन करने और विचार सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में लोग पहुंचे। आचार्य बीकानेर शहर में अब पहुंचे हैं लेकिन बड़ी संख्या में धार्मिक लोग नोखा से ही उनके साथ साथ चल रहे हैं। जहां आचार्य रुकेए उनके अनुयायी भी वहीं रुके रहे।

इस दौरान युवक युवतियों ने उनके स्वागत में ध्वज यात्रा की। ध्वज के साथ चल रही युवतियों ने हाथ में गुब्बारे लिए आचार्य महाश्रमण का स्वागत किया। इस दौरान जगह.जगह मंगल गीत भी गाए गए। ऊंट पर सजे धजे युवाओं ने अनूठे तरीके से अभिनन्दन किया। आचार्य महाश्रमण के विभिन्न कार्यक्रमों के लिए बीकानेर में जगह.जगह कार्यक्रम होंगे। शहरी क्षेत्र में अनेक स्थानों को सजाने का काम पिछले कई दिनों से चल रहा है। शहर के भीतरी क्षेत्र में भी इस बार आचार्य महाश्रमण का विहार होने की उम्मीद की जा रही है। प्रवचन कार्यक्रम भी अनेक जगह आयोजित किए जा रहे हैं।

error: Content is protected !!
Join Whatsapp 26