
बीकानेर/ घर में घुसकर की मारपीट, निकाली जाति सूचक गालियां





खुलासा न्यूज, बीकानेर। पांचू पुलिस थाने में खेत में बनी ढाणी में घुसकर मारपीट करने और जाति सूचक गालियां निकालने का मुकदमा दर्ज हुआ है।
इस आशय का आरोप लगाते हुए दानाराम मेघवाल ने उम्मेदराम,पपूरराम के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है। घटना खेत दानाराम जाट रोही सारूण्डा में 29 जनवरी की शाम को 3 बजे की बताई जा रही है।
यह है पूरा मामला
प्रार्थी ने बताया कि वह अपने परिवार के साथ खेत काश्त करता है। 29 जनवरी को आरोपी आए और जाति को निशाना बनाते हुए गालियां देने लगे। जब रोकने का प्रयास किया तो आरोपियों ने उसकी पत्नी के साथ मारपीट की तथा ढ़ाणी में रखे करीब 14 हजार रूपए चोरी करके ले गए। पुलिस ने प्रार्थी की रिपोर्ट के आधार पर विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।


