
अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ऑनलाइन पढा़ई में श्रेष्ठता की ओर बढ़ा





बीकानेर। कोविड-19 महामारी की विकट परिस्तिथियों को देखते हुए अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ऑनलाइन पढा़ई में श्रेष्ठता की और कदम बड़ा रहा है। इसी कड़ी में अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकनेर में प्राचार्य डॉ. जयप्रकाश भामू की अध्यक्षता में महाविद्यालय के समस्त अकादमिक विभागाध्यक्षों, पीआरओ, तथा ट्रेनिंग एंड प्लेसमेंट सेल के साथ लोकडाउन पीरियड में शिक्षण कार्य, विद्यार्थियों की समर ट्रेनिंग व उनके प्रोजेक्ट प्रैक्टिकल, ऑनलाइन कोर्स करवाने व एमएचआरडी, नई दिल्ली के साथ ई.ओ.आई. करने सम्बन्धी सम्बन्धी विषयों पर ज़ूम एप के माध्यम से ऑनलाइन बैठक का आयोजन किया गया। महाविद्यालय जुलाई के अंत तक ऑनलाइन पाठ्यक्रमों को पढ़ाने,ई-सेमिनार, प्रोजेक्ट सम्बन्धी समस्त कार्यों के करने हेतु समस्त इंफ्रास्ट्रक्चर तैयार कर लेगा। एमबीए विभाग के असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. नवीन शर्मा ने बताया की सोमवार को ऑनलाइन आयोजित हुई बैठक में सर्वसहमति से निम्न चर्चा व निर्णय लिए गए।
1 ईसीबी सीटों के साथ90 आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस और डेटा साइंसेज पर नया कोर्स शुरू करने जा रहा है द्य अखिल भारतीय तकनीकी शिक्षा परिषद् नई दिल्ली में इस कोर्स हेतु आवेदन किया जा चुकाहै।
2 महाविद्यालय में अध्ययन कर रहे किसी भी बाहरी छात्र / छात्रा को लॉकडाउन में कोई समस्या आ रही है, तो संस्थान उन्हें उनके मूल स्थान पर छोडऩे में मदद करेगा। हाल ही में 18 छात्रों को विभिन्न स्थानोंपर प्रशासन की सहायता से उनके निवास पहुंचा दिया गया था।& ग्रीष्मावकाश में संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों के लिए ऑनलाइन प्रशिक्षण कार्यक्रम के माध्यम से आयोजित किए जाएंगे इस हेतु 90 दिनों के लिए के साथ टाई-अप किया गया है।
4 की राष्ट्रीय सेवा योजना इकाई ने हाल ही में राजस्थान में कोरोना जागरूकता प्रश्नोत्तरी का सफलता पूर्वक आयोजन किया था द्य इसी की तर्ज पर इकाई और अधिक कोरोना जागरूकता कार्यक्रमआयोजित करेगा जिससे सामान्यजन में जागरूकता का विकास हो द्य
5 अभियांत्रिकी महाविद्यालय बीकानेर ने एमएचआरडी, नई दिल्ली के वर्चुअल लैब आर्गेनाइजेशन के साथ एक्सप्रेशन ऑफ इंट्रेस्ट (ईओआई) हस्ताक्षरित किया गया है ताकि प्रैक्टिकल के लिए विद्यार्थिओंको वर्चुअल एक्सेस प्रदान किया जा सके और छात्र व्यावहारिक रूप से आईआईटी देहली, आईआईटी मुंबई आदि के साथ प्रैक्टिकल कर सकें। ईसीबी इसके लिए रिमोट सेंटर है, तथा अन्य आसपास के इजीनियरिंग कॉलेजों जैसे सीईटी, मंडा, मरुधर आदि महाविद्यालयों के छात्र भी ईसीबी में शामिल हो सकते हैं। ईसीबी संबंधित कॉलेजों में एक समन्वयक को नामांकित करेगा।6 15मई तक सभी सेमिनार और प्रोजेक्ट प्रेजेंटेशन अंतिम वर्ष के छात्रों के लिए ऑनलाइन करवाए जाएंगे।
7 ईसीबी ने कौर्सएरा संघठन के साथ एकल आईडी तहत पंजीकरण किया है द्य कौर्सएरा संघठन ने उभरते हुए क्षेत्र पर मुफ्त ऑनलाइन पाठ्यक्रमों का उपयोग करने के लिए 1& मई 2020 से ऑनलाइन पाठ्यक्रमों के लिए ईसीबी के 2500 संकाय सदस्यों और विद्यार्थियों को पंजीकृत करने की अनुमति दी है।
8 निकट भविष्य में इंजीनियरिंग कॉलेज बीकानेर में -19 की स्थिति को देखते हुए विश्व के शीर्ष विश्वविद्यालयों द्वारा प्रदान की जाने वाली स्किलिंग या उभरते क्षेत्रों पर मुफ्त प्रमाणन पाठ्यक्रम के साथ साथ अकादमिक पाठ्यक्रमों को पूरा करने के लिए तैयार किया जा रहा है
ये विभागाध्यक्ष रहे ऑनलाइन मीटिंग में शामिल
रजिस्ट्रार डॉ. मनोज कुड़ी, डॉ. शौकत अली, डॉ. प्रवीण पुरोहित, डॉ. नवीन शर्मा, डॉ. मनोज सिंह शेखावत, राजेंद्र सिंह शेखावत, हरजीत सिंह, डॉ. ऋचा यादव, डॉ. देवेन्द्र गहलोत, डॉ. विकास शर्मा, ऋषिराज व्यास, मनिंदर नेहरा, डॉ. अतुल गोस्वामी, प्रशांत भाकर, डॉ. अमित सोनी, डॉ. चंद्रशेखर, धनरूपमल नागर, व गणेश सिंह शामिल रहे।
वर्जन
ऑनलाइन मीटिंग में विद्यार्थियों के प्रैक्टिकल, प्रोजेक्ट, फ्री ऑनलाइन कोर्स, वर्चुअल लैब इत्यादि मुद्दों पर विभागाध्यक्षों के साथ अहम् चर्चा हुई द्य विद्यार्थियों को किसी तरह की परेशानी न हो ऐसा सभी तो आदेश दिया गया
डॉ. जयप्रकाश भामू, प्राचार्य, ईसीबी

