बीकानेर : रोजगार सहायता शिविर आयोजित, इतने युवाओं का हुआ प्रारम्भिक चयन

बीकानेर : रोजगार सहायता शिविर आयोजित, इतने युवाओं का हुआ प्रारम्भिक चयन

बीकानेर : रोजगार सहायता शिविर आयोजित, इतने युवाओं का हुआ प्रारम्भिक चयन
बीकानेर। जिला प्रशासन के निर्देशन में उप क्षेत्रीय रोजगार कार्यालय एवं महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय द्वारा बुधवार को महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय परिसर में रोजगार सहायता शिविर आयोजित किया गया। शिविर का उद्घाटन बीकानेर पश्चिम विधायक जेठानंद व्यास, महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु आचार्य मनोज दीक्षित तथा बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. अखिल रंजन गर्ग ने किया।
निजी क्षेत्र के नियोजकों, सरकारी विभागों व प्रशिक्षण संस्थानों सहित शिविर में कुल 30 संस्थानों ने भाग लिया। निजी क्षेत्र के नियोजकों एसआईएस. सिक्योरिटी द्वारा 23, सिंथेसिस द्वारा 20, भारत फाईनेंस इन्क्यूजन लिमिटेड द्वारा 32, मनीपाल एकेडमी ऑफ बीएफएसआई द्वारा 15, ऑरिक मोटर्स द्वारा 8, लीडर स्टार सिक्योरिटी द्वारा 101, बुल पावर एनर्जी लिमिटेड द्वारा 62, एल्क्योर पेस्ट सोलूशन द्वारा 13, बिंजल फार्म द्वारा 39 तथा मिडलेंड माईक्रोफिन, छत्तरगढ रिन्युवेबल एनर्जी लिमिटेड, जसरासर ग्रीन पावर एनर्जी प्राईवेट लिमिटेड इत्यादि संस्थानों द्वारा कुल 290 आशार्थियों का रोजगार हेतु प्रारम्भिक चयन किया गया। एयरफोर्स जोधपुर, औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, जन शिक्षण संस्थान, एयू फाईनेंस, आरसेटी, लीड बैंक, राजस्थान कौशल एवं आजीविका विकास निगम, नाईलेट आदि संस्थानों द्वारा व्यावसायिक मार्गदर्शन एवं कौशल प्रशिक्षण हेतु 642 बेरोजगारों का पंजीयन किया गया। मनीपाल ऐकेडमी ऑफ बीएफएसआई, टाइगर केपिटल, भारतीय जीवन बीमा निगम, जिला उद्योग केन्द्र, नाबार्ड, सामाजिक न्याय व अधिकारिता विभाग तथा महिला अधिकारिता विभाग द्वारा 180 बेरोजगार प्रार्थियों को स्वरोजगार हेतु मार्गदर्शन एवं ऋण सुविधाओं की जानकारी के साथ विभिन्न सरकारी योजनाओं की जानकारी दी गई।
विधायक श्री जेठानंद व्यास ने कहा कि मुख्यमंत्री श्री भजन लाल शर्मा के नेतृत्व में राज्य सरकार युवा कल्याण के लिए संकल्पबद्धता के साथ कार्य कर रही है। मुख्यमंत्री द्वारा पांच वर्षों में चार लाख युवाओं को सरकारी नौकरियां तथा निजी क्षेत्र में रोजगार के दस लाख अवसर उपलब्ध करवाने की दिशा में कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि पहली बार शहरी क्षेत्र में अनवरत रूप से रोजगार शिविर आयोजित किए जा रहे हैं। युवाओं को इनका लाभ लेना चाहिए।
महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलगुरु श्री दीक्षित ने कहा कि विश्वविद्यालय द्वारा युवा कल्याण से जुड़े कार्य अनवरत रूप से किए जा रहे हैं। खेलों के क्षेत्र में भी विश्वविद्यालय उल्लेखनीय कार्य कर रहा है। उन्होंने विश्वविद्यालय की विभिन्न गतिविधियों के बारे में बताया और कहा कि युवाओं को अच्छे रोजगार के अवसर तथा नियोक्ताओं को योग्य युवाओं की सेवाएं मुहैया करवाने की दृष्टि से ऐसे शिविर सेतु का कार्य कर रहे हैं।
बीकानेर तकनीकी विश्वविद्यालय के कुलगुरु डॉ. गर्ग ने कहा कि युवाओं को लक्ष्य निर्धारित करते हुए कार्य करें। उन्होंने युवाओं से जोब सीकर की बजाय जोब प्रोवाइडर बनने का आह्वान किया और कहा कि युवा नवाचार करें। डॉ. गर्ग ने ऐसे शिविरों को युवाओं के लिए लाभदायक बताया और कहा कि ऐसे शिविर समय-समय पर आयोजित किए जाने चाहिए।
रोजगार विभाग के उपनिदेशक हरगोबिंद मित्तल ने बताया कि सरकार के वर्तमान कार्यकाल में अब तक ग्यारह रोजगार शिविर आयोजित हुए हैं। इनमें लगभग 2 हजार 800 युवाओं को रोजगार के अवसर मिले हैं। उन्होंने बताया कि 17 दिसम्बर को अगला शिविर आयोजित होगा। इससे जुड़ी तैयारियां प्रारम्भ कर दी गई हैं।
कनिष्ठ रोजगार अधिकारी एवं शिविर प्रभारी चौधरी दिनेशकुमार ने शिविर के उद्धेश्यों की जानकारी देते हुए बताया कि शिविर में नियोजन, प्रशिक्षण एवं स्वरोजगार हेतु कुल 1112 प्रार्थी लाभान्वित हुए। महाराजा गंगासिंह विश्वविद्यालय के कुलसचिव श्री कुणाल राहड़ ने आभार जताया। इस दौरान जिला जनसम्पर्क कार्यालय के उपनिदेशक हरिशंकर आचार्य, बेसिक पी.जी. कॉलेज के निदेशक डॉ. अमित व्यास, विभिन्न नियोजकों के प्रतिनिधि, आरसेटी के जिला प्रबंधक रूपेश शर्मा, कॅरियर काउंसलर डॉ. चंद्र शेखर श्रीमाली तथा फौजा सिंह आदि मौजूद रहे। शिविर की तैयारियों में विजय व्यास, महेश पुरोहित, राजेश पारीक, रितेश आचार्य, गौरव सोनी, नीरज नागपाल, कृष्ण कुमार, राजेन्द्र प्रसाद और खींवसिंह का योगदान रहा।

Join Whatsapp
खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |खबरें और विज्ञापन के लिए इस नंबर पर व्हाट्सएप करें- 76659 80000 |