
बीकानेर : तार जोडऩे गए कर्मचारी को दौड़ा-दौड़ाकर पीटा फिर दी एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी, केस दर्ज





– देशनोक थाने में आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज
खुलासा न्यूज़, बीकानेर। तार जोडऩे गए बिजली कर्मचारी के साथ मारपीट करने और एससी-एसटी एक्ट में फंसाने की धमकी देने का मामला सामने आया है। इस संबंध में पीडि़त ने देशनोक थाने में तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज करवाया है।
परिवादी कन्हैयालाल पुत्र रमणलाल ओड उम्र 42 जीएसएस बरसिंहसर हेल्पर-1 ने दी रिपोर्ट में बताया कि 13 सितम्बर को बरसिंहसर पुराणा फीडर की तार टूट गई थी। अगली सुबह वह तार जोडऩे के लिए मौके पर गए तो वहां पर किसनलाल पुत्र रामलाल ने उस पर जान से मारने की नियत से उस पर हमला कर दिया। हमले से गंभीर चोटें आने के बावजूद भी वह तार जोडऩे लगा तो आरोपी किसनलाल ने फिर से सरियों से हमला कर दिया। ऐसे में वह किसी तरह जान बचाकर वहां से भागे।
उन्होंने आरोप लगाया कि किसनलाल ने तार जोडऩे से मना कर दिया और एएसी-एसटी के झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी भी दी । इस मामले को लेकर पुलिस ने आरोपी किसनलाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की।

