Gold Silver

बीकानेर/ बिजली कार्मिकों ने किया विवाहिता का अपहरण, ससुर ने दर्ज करवाया मुकदमा 

खुलासा न्यूज, बीकानेर।  श्रीडूंगरगढ़ क्षेत्र के गांव केऊ में दो बिजली कार्मिकों ने गहनों के साथ एक विवाहिता का अपहरण कर लिया और परेशान परिजनों ने थाने पहुंच कर मुकदमा दर्ज करवाया है। थानाधिकारी वेदपाल शिवराण ने बताया कि गांव केऊ निवासी पीड़ित ससुर ने हरियाणा के फतेहाबाद निवासी विजेंद्र हुड्डा ओर लिखमीसर उतरादा जीएसएस के कर्मचारी हरफूल के खिलाफ अपनी पुत्रवधु का अपहरण करने का मामला दर्ज करवाया है। दोनो आरोपी मंगलवार शाम से ही परिवादी के घर के चक्कर निकाल रहे थे लेकिन परिजनों ने पहले कोई सन्देह नही किया। सभी परिजन रात को सो गए और करीब 12 बजे उठे तो देखा कि उनकी पुत्रवधु अपने कमरे में नही थी। ऐसे में अपहरणशुदा विवाहिता के ससुर ने दोनों आरोपियों पर संदेह जताते हुए मुकदमा दर्ज करवाया है। पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच हेडकांस्टेबल बलवीरसिंह को सौंपी गई है। विदित रहे कि मुख्य आरोपी विजेंद्र भी पहले जीएसएस कार्मिक था और विवाहिता मंगलवार को ही अपने पीहर से ससुराल आई थी।

Join Whatsapp 26