Gold Silver

बीकानेर से खबर- शाम 4 बजे से बंद है दर्जनों गांवों की विद्युतापूर्ति

खुलसा न्यूज, बीकानेर। शाम 4 बजे से दर्जनों गांवों की विद्युतापूर्ति बंद है। महाजन, अरजनसर, बडेरण, लालेरा, जैतपुर के 33 केवी जीएसएस से जुड़े गांवों व कस्बों में बिजली बंद है। बारिश के कारण चार घंटे बाद भी सुचारू नहीं हुई आपूर्ति। निगम के अधिकारी संतोषजनक जवाब नहीं दे रहे है। उपभोक्ताओं ने जिला कलक्टर को शिकायत भेज की है। महाजन फायरिंग रेंज के पूर्वी, उत्तरी कैम्प में भी विद्युत व्यवस्था ठप है।

Join Whatsapp 26